दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
विज्ञान भवन, नई दिल्लीर में 51वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए यूनेस्को द्वारा घोषित विषय ‘डिजिटल दुनिया में साक्षरता’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में गणमान्यग व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा और साक्षरता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों, जिलों, ग्राम पंचायतों तथा गैर-सरकारी संगठनों को साक्षर भारत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
वेतन आयोग समाप्त किये जाने पर विचार
केंद्रीय कर्मियों को वेतन वृद्धि के लिए 10 साल या उससे ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. सरकार जल्द ही प्राइवेट सेक्टर की तर्ज पर केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन हर साल बढ़ायेगी. इसके लिए जल्द ही एक कमिटी की गठन को लेकर विचार किया जा रहा है.
जीएसटी माइग्रेशन और नए रजिस्ट्रेशन के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर
मौजूदा व्यापारियों (ट्रेडर्स) के माइग्रेशन और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नेटवर्क के तहत नए पंजीकरण के मामले में देशभर के राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र सबसे आगे है. अभी तक करीब 2.86 लाख व्यापारी महाराष्ट्र में नया रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पतंजलि आयुर्वेद के एक विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश दिया
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पतंजलि आयुर्वेद के एक विज्ञापन पर रोक लगा दी है. डिटॉल बनाने वाली कंपनी रैकिट बेनकीजर ने इस सिलसिले में केस दायर किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि पतंजलि का यह विज्ञापन डेटॉल ब्रैंड की छवि खराब करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation