दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने इस्तीफा दिया
पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राणा गुरजीत ने ऊर्जा एवं सिंचाई विभाग से अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया है. राणा गुरजीत सिंह और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों का नाम रेत खनन आवंटन की गड़बड़ियों में आ रहा था. पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरजीत सिंह के बेटे को मनी लॉड्रिंग के मामले में सम्मन भी भेजा था.
भारत और इज़राइल आतंकवाद के खिलाफ साझा तंत्र बनायेंगे
भारत और इजरायल आतंकवाद के खिलाफ साझा तंत्र बनाने पर सहमत हुए हैं. इस बैठक में बराक मिसाइल और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सौदे की गुत्थियां सुलझाने पर भी बात हुई. बराक मिसाइल सौदे पर सहमति की घोषणा जल्द होगी जबकि एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सौदे की तकनीकी पेंच को भी जल्द सुलझाने की दिशा में ठोस पहल किए जाएंगे.
श्रीलंका में महिलाओं के शराब खरीदने-बेचने पर रोक बरकरार
श्रीलंका में तकरीबन चार दशक पुराने कानून को फिर से लागू कर दिया गया है. इसके तहत पड़ोसी देश की महिलाओं के शराब खरीदने पर रोक लगा दी गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन ने 14 जनवरी 2018 को एक आदेश जारी कर पुराने प्रावधान को फिर से अमल में लाने की घोषणा की थी.
भारतमाला परियोजना आरंभ की गयी
सरकार ने भारतमाला परियोजना पर काम शुरू कर दिया है. पहले लॉट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 20 प्रोजेक्ट्स को चुना है. ये प्रोजेक्ट्स पांच राज्यों में बनेंगे जिन पर 13 हजार 100 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है. इनमें सबसे अधिक प्रोजेक्टस आंध्रप्रदेश में बनेंगे.
यह भी पढ़ें: मुख्य न्यायाधीश ने पांच जजों की संवैधानिक पीठ का गठन किया

Comments
All Comments (0)
Join the conversation