दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 बनीं
भारत की मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर 2017 को मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मानुषी यह ख़िताब हासिल करने वाली छठी भारतीय सुंदरी हैं. चीन के सनाया शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में मानुषी ने पूरे विश्व की 108 प्रतिभागियों को हराकर यह ख़िताब जीता.
नासा ने संयुक्त पोलर सेटेलाईट प्रणाली को लॉन्च किया
राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अगली पीढ़ी के संयुक्त पोलर सेटेलाईट प्रणाली-1 (जेपीएसएस-1) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया. जेपीएसएस-1 नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) का संयुक्त उपक्रम है.
रॉबर्ट मुगाबे इस्तीफा देने के लिए सहमत
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी में यह बात कही गयी. सेना के दबाव के बीच उनके 37 वर्ष लंबे शासन का अंत होने जा रहा है.
आईएमएफ की प्रति व्यक्ति जीडीपी रैंकिंग में भारत एक पायदान ऊपर
भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी के मोर्चे पर एक पायदान के सुधार के साथ 126वें नंबर पर आ गया है. इस सूची में वह ब्रिक्स के दूसरे देशों के मुकाबले बहुत नीचे है. इसका खुलासा आईएमएफ की तरफ से जारी डेटा से हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation