दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एम एस सुब्बुलक्ष्मी की जन्मशती पर स्मारक सिक्के जारी
भारत रत्न से सम्मानित महान गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी की जन्मशती के मौके पर उनकी याद में आज यहां दो स्मारक सिक्के जारी किये गये. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सभागार में सौ दस रुपये के चांदी के दो सिक्के जारी किये.
भारत में जीरो हंगर प्रोग्राम गोरखपुर एवं थाणे से आरंभ होगा
भारत का महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘ज़ीरो हंगर प्रोग्राम’ भारत के तीन जिलों गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), कोरापुट (ओडिशा) एवं थाणे (महाराष्ट्र) से 16 अक्टूबर 2017 से आरंभ होगा. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस मनाया जाता है.
रजनीकांत मिश्रा एसएसबी के महानिदेशक नियुक्त
कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनी कांत मिश्रा (58) को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया. वे अर्चना रामासुंदरम का स्थान लेंगे. आईपीएस ऑफिसर अर्चना भारत की किसी भी पैरा-मिलिट्री फ़ोर्स की पहली महिला प्रमुख हैं.
मेक्सिको में भूकंप से 150 से अधिक लोगों की मौत
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए 7.1 तीव्रता वाली शक्तिशाली भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गई हैं. भूकंप का केंद्र मेक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर दूर पुएब्ला प्रांत के एटेंसिगो के करीब 51 किलोमीटर गहराई में स्थित था.
सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में आठ देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें अधिवेशन में हिस्सा लेने न्यूयार्क पहुंची सुषमा स्वराज ने महासभा की बैठक से अलग मेक्सिको, नॉर्वे, बेल्जियम, ट्यूनीशिया, बहरीन, लातविया, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और डेनमार्क के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation