दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
टाटा स्टील एवं थाइसेनक्रप के मध्य विलय हेतु समझौता
टाटा स्टील ने यूरोपीय कारोबार के सामूहिक कारोबार के लिए थाइसेनक्रप के साथ समझौता किया. थाइसेनक्रप जर्मनी की दिग्गज इस्पात कंपनी है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां यूरोप में अपने इस्पात कारोबार का आधा संयुक्त उद्यम में करेंगी.
ओएनजीसी ने तेल के भंडार की खोज की
भारत सरकार के उपक्रम तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) ने 20 सितंबर 2017 को अरब सागर में तेल के विशाल भंडारों का पता लगाने का दावा किया है. ओएनजीसी को इस क्षेत्र में मुंबई हाई के पास यह भंडार प्राप्त हुए हैं.
मंत्रिमंडल ने दंतचिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 को मंजूरी प्रदान की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दंतचिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 को संसद में पेश करने की स्वीकृति प्रदान की है. यह संशोधन विधेयक दंतचिकित्सक अधिनियम, 1948 (1948 के 16) में विधि निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक संशोधन पर आधारित होगा.
मंत्रिमंडल ने भारत सरकार मुद्रणालय के आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार के 17 मुद्रणालयों (जीआईपी)/इकाइयों को युक्तिसंगत बनाने आपस में विलय करने एवं आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की है. यह निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यीक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation