मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट 23 अगस्त 2017

Aug 23, 2017, 10:07 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर  संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यूपी में बिजली चोरी रोकने हेतु 75 पुलिस स्टेशन बनाये जाने को मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई केन्द्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में बिजली चोरी रोकने के लिए 75 पुलिस स्टेशनों के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की गयी. बिजली चोरी रोकने के लिए चलाई गयी इस योजना का नाम ‘सर्वदा योजना’ है.

राफेल नडाल तीन वर्ष बाद फिर विश्व नम्बर-1 खिलाड़ी बने
स्पेन के राफेल नडाल एक बार फिर टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने ब्रिटेन के एंडी मरे को अपदस्थ कर पहला स्थान हासिल किया है. एंडी मरे दूसरे स्थान पर रहे जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

CA eBook


उत्तर प्रदेश में कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी

कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है. आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कानपुर में खड़ी ट्रेनों को कासगंज के रास्ते भेज जा रहा है और इलाहाबाद से ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते भेजा जा रहा है.

वर्ष 2012 से 2014 के दौरान नकली चीजों की आपूर्ति 44% बढ़ी : फिक्की
तस्करी और नकली चीजों के रोकथाम से जुड़ी समिति ‘कैसकेड’ के हवाले से फिक्की ने कहा कि 2012 से 2014 के दौरान नकली चीजों की आपूर्ति 44.4% बढ़ गई. सबसे ज्यादा नुकसान तंबाकू, शराब, ऑटो कंपोनेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और एफएमसीजी क्षेत्र को हुआ. फिक्की का कहना है कि तस्करी और नकली चीजों से घरेलू उद्योग को 32,412 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.

म‌णिपुर के पूर्व सीएम रिशांग किशिंग का निधन
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रिशांग किशिंग का 96 के साल की उम्र में निधन हो गया. रिशांग किशिंग 1952 में पहली बार सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. रिशांग किशिंग देश के सबसे उम्रदराज सांसद भी रह चुके हैं. रिशांग किशिंग चार बार मणिपुर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News