दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रेल मंत्रालय ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों का पुनर्वर्गीकरण किया
रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल के निर्देशानुसार रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय में विभिन्न रेलवे स्टेशनों की श्रेणियों में व्यापक संशोधन किया ताकि इसे व्यावहारिक और युक्तिसंगत बनाया जा सके. नए मानक में छोटे स्टेशनों को ऊंचे दर्जे की सुविधाएं मिलेगी जिससे यात्री संतुष्टि बढ़ेगी.
तीन तलाक विधेयक लोकसभा में पारित
एक साथ तीन तलाक अर्थात ट्रिपल तलाक देने पर रोक लगाने वाले विधेयक को लोकसभा ने 28 दिसंबर 2017 को पारित कर दिया. मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) विधेयक को लोकसभा में वोटिंग कराकर इसके लिए अंतिम निर्णय लिया गया.
नासा का नया टेलिस्कोप ब्रह्माण्ड के रहस्यों का पता लगाएगा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जल्द ही अगली पीढ़ी का स्पेस टेलीस्कोप लांच करने जा रही है. वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे दूरबीन (डब्ल्यूएफआइआरएसटी) हबल टेलीस्कोप से 100 गुना बड़ी और साफ तस्वीरें उतार सकने में सक्षम है. 300 मेगा पिक्सल वाइड फील्ड इस्ट्रूमेंट वाले इस दूरबीन को 2020 के मध्य तक लांच किया जाएगा.
आरकॉम के वायरलेस इंफ्रास्ट्रक्चर का अधिग्रहण करेगी जियो
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार इकाई रिलायंस जिओ ने अनिल अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की वायरलेस इंफ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्ति का अधिग्रहण करने के लिए आज पक्का समझौता करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: तीन तलाक विधेयक लोकसभा में पारित
यह भी पढ़ें: रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों का पुनर्वर्गीकरण किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation