Mukhya Mantri Teerth Yatra Yojna: दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ के तहत 03 दिसंबर 2021 को 1000 लोगों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना होगा. पिछले महीने दिल्ली कैबिनेट ने अयोध्या को योजना में शामिल करने को मंजूरी दी थी. दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि योजना के तहत पहली ट्रेन 1,000 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 अक्टूबर 2021 को कहा था कि अयोध्या को मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में शामिल किया गया है. इसके तहत अब दिल्ली के सभी बुजुर्ग मुफ्त में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे. 27 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में इस मसले पर फैसला किया गया था.
दिल्ली मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में अरविंद केजरीवाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थाटन कराने हेतु चालू मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 26 अक्टूबर को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा अर्चना की थी. 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत, दिल्ली सरकार पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार और तिरुपति जैसे स्थानों सहित 13 सर्किटों में पूरी तीर्थयात्रा का खर्च वहन करती है.
'Mukhya Mantri Teerth Yatra Yojna' which was halted due to COVID will be resumed. We are trying that trains for 'Teerth Yatra' be made operational again within the next one month... All of you can register again: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/LFlAf7f6SJ
— ANI (@ANI) October 27, 2021
तीर्थयात्रा का पूरा खर्च
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों की जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार, तिरुपति सहित अन्य स्थानों की तीर्थयात्रा का पूरा खर्च वहन करती है.
इस योजना के तहत 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्लीवासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.
इस योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों का आना-जाना, रहना और खाना सब खर्च दिल्ली सरकार वहन करती हैं. तीर्थ यात्रियों को अपने स्तर पर कुछ भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं.
यह योजना पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यह योजना पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अगले एक महीने में विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे.
तीर्थ यात्रा योजना कब शुरू हुआ था?
दिल्ली सरकार ने साल 2018 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की थी जिसमें वह दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है. यह योजना सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास, भोजन और बीमा प्रदान करती है.
दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत पहले से ही कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करावाने की योजना चला रही है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण फिलहाल यह योजना रुकी हुई है. इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाई जाती है.
इस योजना का लाभ कैसे उठाये?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य लोगों को ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. इसे डिविजन कमिश्नर ऑफिस, इलाके के MLA के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमिटी के ऑफिर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कैंडिडेट्स का चुनाव ड्रॉ से होता है और इलाके के MLA यह सर्टिफिकेट देते हैं कि व्यक्ति दिल्ली का नागरिक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation