पॉप संगीत क्षेत्र के सुपरस्टार रॉजर्स नेल्सन जिन्हें प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है, उनका 21 अप्रैल 2016 को मिनीपोलिस स्थित पैस्ले पार्क में उनके निवास पर निधन हो गया. वे 57 वर्ष के थे. उन्हें उनके निवास स्थान पर मृत पाया गया लेकिन मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने 1970 से संगीत क्षेत्र में करियर आरंभ किया तथा 2016 में उनका अंतिम टूर पियानो एवं माइक्रोफोन टूर रहा. वे बचपन से ही संगीत में प्रतिभावान थे एवं उन्होंने बतौर संगीतकार इसी क्षेत्र में पहचान कायम की.
प्रिंस रोजर्स नेल्सन
• उनका जन्म मिनीपोलिस में हुआ तथा उन्होंने 1970 के अंत में संगीत में पदार्पण किया. उनके द्वारा गाये गये, ‘वाना बी योर लवर’ 1999 तक प्रसिद्ध एलबमों में शामिल रहे.
• वे गीत लेखन, गायक, प्रोड्यूसर, वन-मैन स्टूडियो बंद एवं प्रसिद्ध शोमैन रहे.
• उनके प्रसिद्ध गीत हैं – लिटिल रेड कोरवर्ट, वेन डव्स क्राई, लेट्स गो क्रेज़ी, किस एवं द मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल इन द वर्ल्ड.
• प्रसिद्ध गीत द मिनीपोलिस साउंड का श्रेय भी उन्हें ही जाता है.
• अपने करियर के दौरान प्रिंस ने 30 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड कीं एवं उन्हें 2004 में रॉक एंड रॉल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया.
• उन्होंने सात ग्रेमी अवार्ड्स एवं 30 नोमिनेशन जीते.
• उन्होंने प्रसिद्ध गीत पर्पल रेन के लिए ऑस्कर भी जीता, इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation