नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने 19 फरवरी 2017 को पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने सर्वसम्मति से चुने गये उम्मीदवार के लिए पद छोड़ने का फैसला दिया.
पद से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने आंदोलनकारी समूहों और सरकार के बीच गतिरोध समाप्त करने के लिए इस्तीफ़ा दिया.
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने प्रदेश के एकमात्र लोकसभा सांसद नेफियू रियो को पार्टी विधायक दल का नेता चयनित किया. इस राजनीतिक घटनाक्रम में पार्टी विधायकों और निर्दलीय विधायकों सहित 50 से अधिक विधायकों द्वारा रियो के पक्ष में एक पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने से राज्य में राजनितिक समीकरण बदलता नज़र आया. नागालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं.
मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को पद से हटाये जाने के लिए 49 विधायकों ने समर्थन दिया. समर्थन दिए जाने पश्चात् वे सभी असम स्थित काजीरंगा अभयारण्य स्थित 2 रिजॉर्ट्स में रहने चले गये. इन 49 में से 41 विधायक एनपीएफ के हैं, एक विधायक बीजेपी का है जबकि बाकी स्वतंत्र विधायक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation