नजला बौडेन बनीं ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री, ट्यूनीशियाई सरकार ने की रिकॉर्ड संख्या में महिलायें नियुक्त

Oct 13, 2021, 18:48 IST

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति सैयद ने नई ट्यूनीशियाई सरकार को अपनी मंजूरी दी है जिसका गठन नवनियुक्त प्रधानमंत्री नजला बौडेन रोमधाने द्वारा किया गया है. इस नई ट्यूनीशियाई सरकार ने रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को नियुक्त किया है.

Najla Bouden appointed as Tunisia’s 1st female prime minister
Najla Bouden appointed as Tunisia’s 1st female prime minister

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने 11 अक्टूबर, 2021 को नवनियुक्त प्रधानमंत्री नजला बौडेन रोमधाने द्वारा गठित डिक्री द्वारा एक नई सरकार को अपनी मंजूरी दी है. 63 वर्षीय बौडेन ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी. यह नियुक्ति की घोषणा 11 सप्ताह बाद की गई है जब, सैयद ने अंतिम सेवारत प्रधानमंत्री हिचेम मेचिची को बर्खास्त कर दिया और संसद को निलंबित कर दिया था. 25 जुलाई को उन्होंने खुद को न्यायिक शक्तियां प्रदान कर दी थीं, जिसे विरोधियों ने तख्तापलट करार दिया था, जबकि कई ट्यूनीशियाई ने इस कदम की प्रशंसा की थी. वर्तमान में ट्यूनीशिया गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है.

ट्यूनीशिया की प्रधानमंत्री बौडेन की सरकार में रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को शामिल किया गया है.

उत्तर अफ्रीकी राष्ट्र की नवनियुक्त प्रधानमंत्री नजला बौडेन रोमधाने का नाम 29 सितंबर, 2021 को सैयद द्वारा रखा गया था. PM बॉडेन के इस नए मंत्रिमंडल में 24 मंत्री और एक राज्य सचिव शामिल हैं, जिनमें से 10 (उनमें से एक तिहाई) महिलाएं हैं, जिनमें प्रधानमंत्री बोडेन भी शामिल हैं.

PM नजला बौडेन के तहत नव नियुक्त ट्यूनीशियाई सरकार के समक्ष प्रमुख चुनौतियां

ट्यूनीशिया की प्रधानमंत्री के तौर पर नजला बौडेन की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण दौर में हुई है. ट्यूनीशिया सरकार गंभीर आर्थिक और ऋण संकट, बढ़ती मुद्रास्फीति, व्यापक बेरोजगारी, कोरोना वायरस महामारी और महिलाओं को समान विरासत अधिकार देने के लिए रुके हुए कानूनों से निपटने जैसी बहुत सारी चुनौतियों का सामना उन्हें करना पड़ेगा. वर्ष, 2020 में विश्व आर्थिक मंच के लैंगिक समानता सूचकांक के अनुसार, वर्ष, 2006 और वर्ष, 2020 के बीच ट्यूनीशिया की रैंक 90वें स्थान से गिरकर 124वें स्थान पर आ गई है.

बोडेन ने शपथ ग्रहण समारोह में अपने भाषण के दौरान यह कहा कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नई ट्यूनीशियाई सरकार का मुख्य उद्देश्य होगा और उन्होंने ट्यूनीशियाई लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का भी संकल्प लिया. उन्होंने आगे यह कहा कि, "सार्वजनिक वित्त को ठीक करना और आर्थिक सुधारों को लागू करना" नई सरकार की प्राथमिकता है.

नजला बौडेन के बारे में

नजला बौडेन एक ट्यूनीशियाई भूविज्ञानी और विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हैं. राष्ट्रपति कैस सैयद ने बौडेन को ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है. वे ट्यूनीशिया के साथ-साथ अरब दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. वर्ष, 2019 में राष्ट्रपति सयैद के पदभार संभालने के बाद से, वे ट्यूनीशिया सरकार की चौथी प्रमुख होंगी.

ट्यूनीशिया के कैरौं प्रांत में वर्ष, 1958 में जन्मी 63 वर्षीय बौडेन ट्यूनिशिया के नेशनल इंजीनियरिंग स्कूल में भूविज्ञान की प्रोफेसर हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति से पहले, बॉडेन वर्तमान में उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्रालय में कार्यरत थीं, जो कॉलेज के स्नातकों के लिए रोजगार के अवसरों में सुधार के लिए 70 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को लागू करने पर काम कर रहे थे.

बाउडेन ने वर्ष, 2011 से उच्च शिक्षा मंत्रालय में गुणवत्ता के प्रभारी महानिदेशक के रूप में भी काम किया है. वे शिक्षा मंत्रालय में उद्देश्य कार्रवाई इकाई की प्रमुख भी रही हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News