2 दिसंबर: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
भारत में 2 दिसंबर 2016 को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के प्रति जागरुक करना है.
यह दिवस वर्ष 1984 में सैकड़ों लोगों के भोपाल गैस त्रासदी में मारे जाने के बाद प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड प्लांट में गैस लीकेज के कारण हज़ारों की संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा सैंकड़ों लोगों को शारीरिक अक्षमता का सामना करना पड़ा.
यह विश्व के भयानक त्रासदियों में से एक है इसके परिणामों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज भी वहां लोगों को मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
पृष्ठभूमि
प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार विभिन्न कदम उठा रही है. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एनपीसीबी) औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण करने वाली प्रमुख ईकाई है. यह औद्योगिक क्षेत्रों की ईकाईयों द्वारा मानकों के पालन किये जाने एवं अवहेलना की निगरानी करता है.
इसके अतिरिक्त नवम्बर 2016 में पेरिस जलवायु समझौते के लागू होने पर अन्य देशों की भांति भारत सरकार द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पृथ्वी के बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation