नवतेज सरना ने 15 नवम्बर 2016 को अमेरिका में भारत के नए राजदूत का पद संभाला लिया हैं. उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद डेमोक्रेटिक सीनेटर जैक रीड के साथ बैठक की है.
नवतेज सरना के बारे में:
• नवतेज सरना का जन्म वर्ष 1957 में हुआ था.
• नवतेज सरना 1980 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं.
• वे वर्ष 2008 तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहे हैं.
• वे इस्राइल में भारत के राजदूत के पद पर सेवा दे चुके हैं.
• उन्होंने ब्रिटेन में भी भारतीय उच्चायुक्त की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
• उन्होंने तेहरान, सरना मॉस्को, वारसा, थिंपू,जिनेवा और वाशिंगटन समेत कई भारतीय मिशनों में सेवा दे चुके है.
• उन्होंने अगस्त 2012 से 2014 तक विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रभारी अतिरिक्त सचिव रहे.
• उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें सबसे नयी ‘सैकंड थॉट्स : ऑन बुक्स, ऑथर्स एंड द राइटरली लाइफ’ है जो वर्ष 2015 में आई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation