आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 13 मई 2016 को उत्तर प्रदेश में एनएच-24 पर उत्तर प्रदेश सीमा से डासना सेक्टर के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे-पैकेज-2 में 8/6 लेन विकसित करने की मंजूरी दी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.
इस परियोजना पर 1983.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयेगी.
जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुन:स्थापन और पुनर्वास तथा निर्माण कार्य से पहले की अन्य गतिविधियों की राशि भी शामिल है.
सड़क की कुल लंबाई लगभग 19 किलोमीटर होगी.
यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचबीटी) चरण-6 के अंतर्गत किया जायेगा.
यह मंजूरी मिश्र वार्षिक की तर्ज पर होगी.
यह परियोजना से उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने में मददगार होगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर उत्तर प्रदेश सीमा से डासना सेक्शन पर ‘दिल्ली-मेरठ’ के बीच चलने वाले वाहनों का यात्रा समय और खर्च को कम किया जा सकेगा.
राज्य में इस क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा.
परियोजना से स्थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी.
राजमार्ग पर 1 किलोमीटर के सड़क निर्माण के लिए कुल 4,076 कार्य दिवस की आवश्यकता होगी.
इस प्रकार पूरी निर्माण अवधि के दौरान 78,602 (लगभग) कार्य दिवसों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की संभावना होगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation