फार्मूला एफ1 ड्राईवर निको रोसबर्ग ने 1 मई 2016 को रशियन ग्रां प्री फार्मूला एफ1 रेस जीती.
सोचि में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने लुईस हैमिलटन को पीछे छोड़ते हुए लगातार सातवीं बार यह रेस जीती.
इस जीत के साथ निको रोसबर्ग ने माइकल शुमाकर द्वारा जीती गयी सात लगातार रेसों की बराबरी की. उनसे अधिक सेबेस्टियन वेटल ही रिकॉर्ड होल्डर हैं जिन्होंने वर्ष 2013 तक नौ रेस जीतने का रिकॉर्ड कायम किया था.
यह उनके करियर की 18वीं जीत है जबकि सोचि में उनके द्वारा जीती गयी पहली रेस थी, उनसे पहले उनकी टीम के हैमिलटन ने 2014 एवं 2015 में यहां रेस जीती.
रोसबर्ग ने इस सीरीज में 100 अंक अर्जित किये जबकि हैमिलटन ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 57 अंक प्राप्त किये. रिकोनेन ने तीसरे स्थान पर 43 एवं डेनियल रिकार्डो ने चौथे स्थान पर 36 अंक प्राप्त किये.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation