नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित घर 7 फरवरी 2017 को तड़के चोरों द्वारा नोबल पुरस्कार चुराए जाने की घटना सामने आई है.
मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार कैलाश सत्यार्थी के अकलनंदा अपार्टमेंट स्थित घर से दूसरे सामान के साथ चोर नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए. इस समय सत्यार्थी किसी कार्यक्रम में भाग लेने लैटिन अमेरिका स्थित बोगोटा थे.
कैलाश सत्यार्थी के बारे में
• कैलाश सत्यार्थी एक जाने-माने समाजसेवी हैं. वे बच्चों की शिक्षा तथा समाज में उन्हें उनके दिलाने के मुद्दे पर काम करते हैं.
• उनके द्वारा स्थापति संस्था बचपन बचाओ आंदोलन ने विश्व भर में लाखों बाल मजदूरों को छुड़ाया है.
• वर्ष 2014 में उन्हें शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके साथ पाकिस्तान की मालाला यूसुफजई को यह सम्मान दिया गया था.
• सत्यार्थी के प्रयासों के चलते ही अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपने कंवेशन नंबर 182 के तहत चाइल्ड लेबर को सबसे खराब लेबर की श्रेणी में रखा. इसी नियम को विश्वभर की संस्थाएं अपनाती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation