प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल 'जिराफ हीरो पुरस्कार 2015' से सम्मानित

Jan 17, 2015, 17:18 IST

सुभाष चंद्र अग्रवाल जिराफ हीरो पुरस्कार 2015 से सम्मानित

15 जनवरी 2015 को अमेरिकी के एक स्वयंसेवी संगठन जिराफ हीरोज प्रोजेक्ट ने जाने माने भारतीय आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को जिराफ हीरो पुरस्कार 2015 से सम्मानित करने की घोषणा की. यह पुरस्कार उन्हें 22 जनवरी 2015 को  दिया जाएगा.
अग्रवाल को यह पुरस्कार असंख्य चुनौतियों का सामना करते हुए सार्वजनिक भलाई के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 का प्रयोग करने के लिए प्रदान किया जा रहा है. अग्रवाल के नाम पर सबसे अधिक संख्या में संपादक के नाम पत्र के प्रकाशित होने का गिनिज रिकॉर्ड भी है.
उनके आरटीआई आवेदन ने भारत में कुछ महत्वपूर्ण आदेश जारी करवाए जैसे सुप्रीम कोर्ट जजों द्वारा संपत्ति की घोषणा, राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई एक्ट के तहत लाना आदि.
जिराफ हीरो पुरस्कार के बारे में
जिराफ हीरोज प्रोजेक्ट एक गैर लाभकारी समूह है जो जोखिम उठानेवालों, बड़े पैमाने पर अनजान लोगों, वैसे लोग जिनमें अमेरिका और दुनिया के आम लोगों के लिए जोखिम उठाने का साहस है, को सम्मानित करता है.
इससे पहले भारत के निम्नांकित लोगों को  जीराफ हीरो  सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है– बाबा आम्टे, माबेल्लेअलोर, जया अरुणाचम, सी पी भट्ट, सुनीता कृष्णन, उषा नारायने, बुनकर रॉय, विजय सलुजा और जी वेंकटसामी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News