एपी खाद्य प्रसंस्करण सोसायटी के माध्यम से आंध्र प्रदेश सरकार राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने 9 जून 2016 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग का उपक्रम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ एक ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया.
आंध्र प्रदेश के स्मार्ट एग्रीबिजनेस प्लेटफार्म नेटवर्क (एसएपीएनएपी) की स्थापना से कृषि व्यवसाय एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूत करना है.
यह समूह सभी साझेदारों को शामिल करके कृषि व्यवसाय के त्वरित विकास के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करने के सृजन पर ध्यान दिया जाएगा.
एसएपीएनएपी का दो प्रमुख विकास प्लेटफार्म होगा,जो निम्न हैं:
(i)स्मार्ट एग्रीबिजनेस वैल्यू-चेन:
• स्मार्ट एग्रीबिजनेस वैल्यू-चेन स्मार्ट एग्रीबिजनेस मूल्य श्रृंखला खुफिया, विश्लेषणात्मक, बड़े आंकड़े, नई खोज और भागीदारी पर ध्यान देगा.
(ii)स्मार्ट एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर्स और एक्सीलेटर्स:
• स्मार्ट एग्रीबिजनेस इन्क्यूबेटर्स शुरूआत, उद्यम विकास और एफपीओ सलाह के लिए बुनियादी ढांचे.
• पारिस्थितिकी तंत्र को सक्रिय करने के साथ 13 जिला स्तर इन्क्यूबेटरों की स्थापना पर ध्यान देना.
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी):
• एनआरडीसी इस कार्यक्रम में सहयोगी साझेदार होगा.
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को एसएपीएनएपी के शुरूआत और संबंधों के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों, जानकारी, आईपीआर और अन्य मूल्य वर्धित तकनीकी-वाणिज्यिक सेवाएं भी प्रदान करेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation