अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक साल बाद कानूनी तौर पर स्थायी निवासी बनने की अनुमति देने वाली दो दशक पुरानी वेट फूट, ड्राई फूट नीति को समाप्त कर दिया है. उन्होंने यह फैसला अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उठाया है.
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी वेट फूट, ड्राई फूट की तथाकथित नीति को खत्म किया जा रहा है. उनके इस फैसले को क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इस नीति को 20 साल पहले लागू किया गया था. अब क्यूबा के जो भी नागरिक गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश करेंगे वह मानवीय राहत पाने के योग्य नहीं होंगे.
उन्हें अमेरिकी कानून एवं प्रवर्तन प्राथमिकताओं के अनुरूप निकाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में और अपनी आव्रजन नीति को अधिक स्थिर बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. यह तत्काल प्रभावी होगी.
वेट फूट, ड्राई फूट नीति अमेरिकी जमीन पर पहुंचने वाले क्यूबाई नागरिकों को देश में रहने की अनुमति देती थी. समुद्र में पकड़े गए नागरिकों को क्यूबा वापस भेज दिया जाता था.
नीति में इस बदलाव के जवाब में क्यूबा सरकार निकलने का आदेश पाने वाले क्यूबाई नागरिकों को भी उसी तरह स्वीकार करने पर सहमत हो गई है, जिस तरह वह समुद्र में रोके गए प्रवासियों की वापसी को स्वीकार करती रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation