ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन, जानें विस्तार से

Feb 26, 2022, 12:20 IST

हेमनंद बिस्वाल को ओडिशा में दलितों एवं आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता रहा है. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में इन समुदायों हेतु खासतौर पर काम किया.

Odisha ex-CM Hemananda Biswal dead
Odisha ex-CM Hemananda Biswal dead

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता हेमानंद बिस्वाल का 25 फरवरी 2022 को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर में अंतिम सांसें लीं. यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बड़े नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

हेमानंद बिस्वाल पिछले कई दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल जी के निधन से व्यथित हूं. वे कई सालों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और लोगों के बीच खूब काम किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें पार्टी का कद्दावर नेता बताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हेमानंद बिस्वाल जी के परिवार एवं करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता थे तथा उन्हें एक महान आदिवासी नेता के रूप में याद किया जाएगा.

हेमनंद बिस्वाल के बारे में

  • हेमनंद बिस्वाल को ओडिशा में दलितों एवं आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता रहा है.
  • उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में इन समुदायों हेतु खासतौर पर काम किया. हेमनंद बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे.
  • हेमानंद बिस्वाल सुंदरगढ़ जिले की लाइकेरा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने पहला चुनाव साल 1974 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.
  • वे 6 बार इस सीट से विधायक बने. 01 दिसंबर 1939 को जन्मे बिस्वाल दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल 07 दिसंबर 1989 से 05 मार्च 1990 तक और दूसरा 06 दिसंबर 1999 से 05 मार्च 2000 तक था.
  • उन्हें साल 2009 में सुंदरगढ़ सीट से लोकसभआ सांसद चुना गया. उन्हें ओडिशा में आदिवासी समाज का नेता कहा जाता था. वे साल 1974 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए और साल 1977 तक बने रहे.
  • वे साल 1980 में फिर से विधायक बने और साल 2004 तक लाइकेरा विधानसभा क्षेत्र से इस पद पर रहे. उन्हें साल 1998 और साल 1999 के बीच ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News