ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता हेमानंद बिस्वाल का 25 फरवरी 2022 को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर में अंतिम सांसें लीं. यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बड़े नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
हेमानंद बिस्वाल पिछले कई दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल जी के निधन से व्यथित हूं. वे कई सालों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और लोगों के बीच खूब काम किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.
Anguished by the passing away of former Odisha CM Shri Hemananda Biswal Ji. He was active in public life for many years and worked extensively among people. In this sad hour, my thoughts are with his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2022
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें पार्टी का कद्दावर नेता बताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हेमानंद बिस्वाल जी के परिवार एवं करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता थे तथा उन्हें एक महान आदिवासी नेता के रूप में याद किया जाएगा.
My heartfelt condolences to the family and friends of Shri Hemananda Biswal ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 25, 2022
He was a stalwart of the Congress Party and would be remembered as a great tribal leader. pic.twitter.com/wNFJ1mDArj
हेमनंद बिस्वाल के बारे में
- हेमनंद बिस्वाल को ओडिशा में दलितों एवं आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता रहा है.
- उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में इन समुदायों हेतु खासतौर पर काम किया. हेमनंद बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे.
- हेमानंद बिस्वाल सुंदरगढ़ जिले की लाइकेरा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने पहला चुनाव साल 1974 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.
- वे 6 बार इस सीट से विधायक बने. 01 दिसंबर 1939 को जन्मे बिस्वाल दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल 07 दिसंबर 1989 से 05 मार्च 1990 तक और दूसरा 06 दिसंबर 1999 से 05 मार्च 2000 तक था.
- उन्हें साल 2009 में सुंदरगढ़ सीट से लोकसभआ सांसद चुना गया. उन्हें ओडिशा में आदिवासी समाज का नेता कहा जाता था. वे साल 1974 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए और साल 1977 तक बने रहे.
- वे साल 1980 में फिर से विधायक बने और साल 2004 तक लाइकेरा विधानसभा क्षेत्र से इस पद पर रहे. उन्हें साल 1998 और साल 1999 के बीच ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation