Omicron: कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रोन (Omicron)' का खतरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. भारत सरकार ने इसे देखते हुए संशोधित यात्रा दिशा निर्देश जारी किए हैं. संशोधन ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) पर लगातार नजर बनाए रखने और उसे रोकने के लिए किया गया है.
वहीं, केंद्र सरकार ने उन देशों की एक सूची भी जारी की है जहां ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि इस सूची में पड़ोसी देश चीन और बांग्लादेश भी शामिल है. इससे देश पूरी तरह से अलर्ट है. सरकार ने कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू को लेकर सतर्क हो गई है.
यह भी पढ़ें: New COVID variant Omicron: जानें कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’, जानें इसके बारे में सबकुछ
जोखिम वाले देशों की सूची
इस सूची में वह देश हैं जहां ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं. वैरिएंट पहली बार दक्षिणी अफ्रीका में पाया गया था और तब से यह कई देशों में फैल गया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यूके, पूरे यूरोप और 11 देशों को जोखिम वाले देशों में शामिल किए गया है. इस देश में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं.
इन देशों के लिए नियम क्या होंगे?
स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी संशोधित दिशा निर्देशों के मुताबिक जोखिम वाले देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी होगा. साथ ही हवाईअड्डे को छोड़ने या कनेक्टिंग फ्लाइट लेने से पहले यात्रियों को रिजल्ट का इंतजार करना होगा. अगर ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि होती है तो जब तक कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती आइसोलेशन में रहना होगा. इसके अतिरिक्त सूची में शामिल देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सख्ती बढ़ाई गई है. यात्रियों के कोरोना नेगेटिव होने के बाद भी होम क्वारंटाइन में रहना होगा और आठ दिनों बाद फिर से कोरोना टेस्ट कराना होगा.
नए वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू को लेकर सतर्क हो गई है. इसके साथ ही वैक्सीनेटेड लोगों को दी गई छूट को भी हटा दिया गया है. बता दें कि भारत सरकार ने लगभग डेढ़ साल से अधिक समय के बाद 26 नवंबर को 15 दिसंबर 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation