जापान के वैज्ञानिक तथा रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार विजेता ओसामू शिमोमुरा का 22 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
ओसामू शिमोमुरा ने वर्ष 2008 में रसायन शास्त्र में दो अमेरिकी वैज्ञानिकों के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार जीता था. वे वैज्ञानिक होने के साथ-साथ एक प्रोफेसर भी थे. उन्हें अमेरिका के मार्टिन चाल्फी और संयुक्त राज्य अमेरिका के रोजर वाई त्सायेन के साथ नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
ओसामू शिमोमुरा द्वारा की गई खोज |
ओसामू शिमोमुरा तथा अन्य दोनों वैज्ञानिकों को हरी फ्लोरोसेंट प्रोटीन (जीएफपी) की खोज एवं विकास के लिए जाना जाता है तथा सम्मानित किया गया. इस खोज ने शोधकर्ताओं को पहले से अदृश्य प्रक्रियाओं को देखने में मदद की है जैसे कि मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं के विकास और कैंसर की कोशिकाएं को फैलने की प्रक्रिया. |
ओसामू शिमोमुरा
• वे एक समुद्री बायोलॉजिस्ट तथा रसायनशास्त्री थे, वे मरीन बायोलॉजिकल लेबोरेटरी तथा बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडिसिन में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत्त थे.
• ओसामू शिमोमुरा का जन्म 27 अगस्त, 1928 को जापान के क्योटो में हुआ था.
• उन्होंने नागासाकी विश्वविद्यालय तथा नागोया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की.
• उन्होंने नागासाकी कॉलेज ऑफ फार्मेसी से 1951 में रसायन शास्त्र में डिग्री हासिल की थी.
• उनके योगदान के लिए वर्ष 2006 में उन्हें असाही पुरस्कार, 2008 में नोबेल पुरस्कार तथा 2012 में गोल्डन गूज़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2008 में उन्हें ग्रीन फ्लोरोसेंट प्रोटीन की खोज के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों मार्टिन चाल्फी तथा रॉजर त्सायेन के साथ रसायनशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation