पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 17 दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. वे इससे पहले पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, वे विदेशी लीग में खेलते रहेंगे, लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेलेंगे.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर 'मानसिक प्रताड़ना' का आरोप लगाया है. आमिर ने कहा कि ऐसे में वह क्रिकेट जारी नहीं रख पाएंगे.
टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके है
मोहम्मद आमिर ने पिछले साल विश्व कप के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद से उनको ज्यादा मौका मिला नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एवं टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल समेत तमाम पाकिस्तानी दिग्गज इस बात को चाहते थे कि आमिर पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहें, क्योंकि पाकिस्तान की टीम आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रही है.
JUST IN: PCB have confirmed that Mohammad Amir has stepped down from international cricket.
— ICC (@ICC) December 17, 2020
🇵🇰 147 internationals
☝️ 259 wickets
🎖️ 2009 @T20WorldCup champion
🏆 2017 ICC Champions Trophy winner
What is your favourite moment of the Pakistan pace bowler? pic.twitter.com/ilUAaZxSrM
आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच
मोहम्मद आमिर ने अक्टूबर 2019 में वनडे क्रिकेट में हिस्सा लिया था. इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने इस साल अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
आमिर ने क्रिकेट से संन्यास लिए
मोहम्मद आमिर का ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उस वीडियो में आमिर ने पीसीबी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. आमिर ने कहा कि मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं इस समय, मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा मैनेजमेंट के साथ खेल सकता हूं.
PCB statement on Mohammad Amir: https://t.co/CQSHIlhBLk pic.twitter.com/n2MJLpeZcF
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) December 17, 2020
मोहम्मद आमिर: एक नजर में
• मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज है. वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वे 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं.
• मोहम्मद आमिर का जन्म 13 अप्रैल 1992 को पाकिस्तान में पंजाब के गुजर ख़ान में हुआ था. मोहम्मद आमिर की प्रतिभा को स्पेस देने में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को श्रेय दिया जाता है.
• आमिर की गेंदबाज़ी की तुलना लोग वसीम अकरम से करते हैं. साल 2010 तक आमिर एक शानदार गेंदबाज़ के रूप में स्थापित हो चुके थे.
• मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी2-0 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये.
• आमिर ने 17 साल की उम्र में साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 करियर शुरू किया था.
• उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में साल 2010 से साल 2015 तक प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ा. आमिर पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2009 विश्व टी-20 कप जीतने के अलावा 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation