भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ (IBSF) विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. पंकज आडवाणी 15 बार के विश्व चैंपियन हैं. पंकज आडवाणी को सेमीफाइन में वेल्स के एंड्रयू पगेट के हाथों 2-7 से हार का सामना करना पड़ा.
- लगभग चार घंटे तक चले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन आडवाणी को सेमीफाइनल में हार गए.
- आडवाणी के प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू ने उन पर दबाव बनाए रखा और वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.
- उन्होंने 14-74, 8-71, 0-87, 78-64, 0-81, 70-37, 7-80, 37-68, 19-74 से मैच जीत लिया.
- आडवाणी अब बेंगलुरू लौटकर पांच दिसंबर से शुरू हो रही विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे.
स्नूकर के बारे में-
- स्नूकर खेल एक डंडे वाला खेल है जो बड़े हरे बनात से ढ़के हुए मेज पर खेला जाता है.
- मेज के प्रत्येक कोने में और प्रत्येक लंबे लचीले किनारे के बीच में पॉकेट होती हैं.
- ढ़के हुए मेज का पूर्ण आकार 12 फ़ुट × 6 फ़ुट (3.7 मी × 1.8 मी) मेज होता है.
- इसे एक डंडे और स्नूकर गेंदों (एक सफेद साँचा) (Glossary link) जिसमें से प्रत्येक का मान एक अंक होता है. ऐसे 15 (एक सफेद साँचा) (Glossary link) होते हैं.
- साँचा (Glossary link) पीले (2 अंक), हरे (3), भूरे (4), नीले (5), गुलाबी (6) और काले (7) रंगों की अलग-अलग छह गेंदों का प्रयोग करके खेला जाता है.
- डंडे वाली गेंद को साँचा (Glossary link) लाल और रंगीन गेंदों के साथ प्रयोग करते हुए एक खिलाड़ी (या दल) अपने प्रतिद्वंदी के विरुद्ध अधिक अंक प्राप्त कर स्नूकर का एक फ्रेम जीतता है.
- जब एक निश्चित संख्या में फ्रेमों को जीत लिया जाता है तो एक खिलाड़ी मैच जीत जाता है.
- स्नूकर को भारत में ब्रिटिश सेना के अधिकारियों द्वारा आविष्कार किया हुआ माना जाता है.
- स्नूकर कई अंग्रेजी भाषी और राष्ट्रमंडल देशों में लोकप्रिय है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation