ग्लोबल डिजिटल पेमेंट दिग्गज पेपाल ने 7 नवम्बर 2017 को अपने इंडियन ऑपरेशन की घोषणा की है. पेपाल करीब एक दशक तक भारत में क्रॉस पेमेंट सर्विस मुहैया कराती रही है.
कंपनी के अनुसार भारतीय उपभोक्ता अब ऑनलाइन शॉपिंग हेतु पेपाल का प्रयोग कर सकते हैं. उपभोक्ता पेपोल के माध्यम से लॉकल और ग्लोबल पेमेंट भी कर सकते हैं. वर्तमान में दुनियाभर में पेपोल के 21.8 करोड़ उपभोक्ता हैं.
करियर निर्माण मे करेंट अफेयर्स की भूमिका
भारत में मूबीक्विक, पेटीएम और अमेजन पे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और पेमेंट मार्केट के साथ ही ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. पेपाल के आने से अब पेटीएम और मूबीक्विक के मध्य प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
पेपाल (PayPal) ने भारत में बायर और सेलर प्रोटेक्शन लेकर आया है. इसके तहत 180 दिन की विवाद निपटान विंडो उपलब्ध कराई जाएगी. इस विंडो के तहत यदि कोई ऑनलाइन विक्रेता ग्राहक द्वारा खरीदे गए उत्पाद की आपूर्ति नहीं करता है तो पेपाल (PayPal) ग्राहक को पैसा रिफंड करेगा. पेपाल के एपीएसी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, जनरल मैनेजर रोहन महादेवन के अनुसार हम भारत के डिजिटल पेमेंट ग्रोथ का हिस्सा बनाना चाहते हैं.
पेपाल-
- पेपाल (PayPal) एक अमेरिकी कंपनी है, जो दुनिया भर में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली सुविधा प्रदान करती है.
- पेपाल एक प्रकार की वेबसाइट है. जिसकी मदद से लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट से किसी के खाते (Account) में पैसे भेजे जा सकते हैं और लिए जा सकते हैं.
- पेपाल दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट भुगतान कंपनियों में से एक है.
- पेपाल की स्थापना सन 1998 में की गई.
- बाद में पेपाल (PayPal) ई-बे (eBay) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation