प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों का दौरा संपन्न करने के बाद 9 जून 2016 को स्वदेश रवाना हो गये. उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव मैक्सिको रहा. प्रधानमंत्री की पांच दिवसीय यात्रा 4 जून से 8 जून 2016 तक रहा.
इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको गये.
अफगानिस्तान यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में ‘सलमा डैम' का उद्घाटन किया.
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.
कतर यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
• व्यापारिक संबंध से बढ़कर रणनीतिक निवेश की ओर बढ़ने का फैसला किया है.
• भारत और कतर के मध्य सीमा शुल्क समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
स्विट्जरलैंड यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• दोनों देशों ने स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा कालेधन को उजागर करने में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति दी.
• स्विट्जरलैंड में दोनों देश टैक्सभ फ्रॉड और टैक्सध चोरी से निपटने के लिए वार्ता आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं.
• राष्ट्रपति जोहान शनाइडर-अम्मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय एवं वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर समग्र बातचीत करने के बाद एनएसजी की सदस्यता के भारत के दावे को स्विट्जरलैंड के समर्थन का ऐलान किया.
अमेरिका यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• आतंकवादी स्क्रीनिंग सूचना के आदान-प्रदान की व्यवस्था.
• ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन पर सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर.
• भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) और अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस ने भारत में छह परमाणु बिजली रिएक्टरों पर काम करने पर सहमति जताई है.
• मोदी और ओबामा ने पेरिस जलवायु समझौते से जुड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई. इससे ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन घटाने संबंधी रणनीतियों को बल मिलेगा.
• अंतर्राष्ट्रीय यात्री सुविधा विकास के लिए समझौता ज्ञापन (ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम) पर हस्ताक्षर किये गये.
• विमान वाहक तकनीक के विषय में मास्टर सूचना विनिमय हेतु सूचना एक्सचेंज एनेक्स (आईईए) समझौता किया.
मैक्सिको यात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है.
• रणनीतिक साझीदारी को लेकर अपने संबंध विकसित करने और इन्हें बेहतर बनाने के लिए हमारे बीच सहमति बनी.
• मोदी ने मैक्सिको में नीटो के साथ एक साझा संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया.
• मोदी ने मैक्सिको के साथ सूचना प्रौद्योगिकी, दवा उद्योग और ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर ज़ोर दिया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation