प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिख गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज (21 अप्रैल 2022) लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. यह जानकारी संस्कृति मंत्रालय ने 18 अप्रैल 2022 को दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवें सिख गुरु के प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इस मौके पर एक स्मृति सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. सरकार की तरफ से कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिए जाने की तैयारी है. इस अवसर पर लाल किले में 400 'रागी' सिख संगीतकार शबद कीर्तन करेंगे. संस्कृति मंत्रालय दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाला है.
कार्यक्रम का उद्घाटन
गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल 2022 को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो तथा बच्चों द्वारा आयोजित भजन कीर्तन शामिल है. इस भजन कीर्तन में 400 रागियों की भागीदारी देखी जाएगी. बता दें एक रागी एक संगीतकार है जो गुरु ग्रंथ साहिब में निर्धारित विभिन्न रागों में भजन बजाता है.
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में सभी आयोजन हो रहे हैं. यह कार्यक्रम भी उसी के बैनर तले किया जाना है. बता दें किसान आंदोलन के दौरान सरकार पर सिख विरोधी रवैया अपनाने के आरोप लगे थे. इसके अतिरिक्त पंजाब विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.
यह पहला मौका
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार सिखों के धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी किसी धार्मिक कार्यक्रम पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस से इतर 21 अक्टूबर 2018 को भी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. केंद्र सरकार ने तब आजाद हिंद फौज के 75 साल पूरे होने पर लाल किले पर आयोजन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation