प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून 2017 को अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले. दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद साझा बयान जारी किया. डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार किसी अन्य देश के राष्ट्र प्रमुख का इस प्रकार औपचारिक स्वागत किया गया.
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी बयान में कहा गया, “व्हाइट हाउस में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है. बुनियादी ढांचे में सुधार और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए पीएम मोदी के पास एक बड़ा दृष्टिकोण है.” प्रधानमंत्री मोदी के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया गया.
मोदी और ट्रम्प मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप प्रशासन के दो मंत्रियों ने मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने उन्हें आतंकवाद के साथ चीन व पाक के प्रति अपने रवैये से अवगत कराया. अफगानिस्तान की स्थिति पर उनकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से चर्चा हुई. इस दौरान वह बोले, भारत सबका साथ सबका विकास पर अमल करता है और पड़ोसी देशों के प्रति उसका यही रुख है.
मोदी ने दक्षिणी चीन सागर पर चीन के दावे को गलत ठहराया. मोदी ने दोनों मंत्रियों से कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानूनों पर पूरी तरह से अमल करता है. इस दौरान रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका से कहा कि आतंकवाद से मुकाबला
करने के मामले में भारत हर तरह से अमेरिका के साथ है क्योंकि इससे दोनों देशों के समक्ष सुरक्षा का संकट खड़ा हो रहा है. मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थायित्व और सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया.
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में विश्व के टॉप 21 सीईओ से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Oct 2025: किसे दिया गया इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार? जानें यहां
एक पंक्ति मेंभारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सNobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूल
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation