Kushinagar International Airport: उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2021 को बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश में बनाए गए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया. वाराणसी हवाई अड्डे के अधिकारियों की देखरेख में कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अक्टूबर 2021 को तैयारियों की समीक्षा की थी. कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. ये उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से पहुंच चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia felicitates PM Narendra Modi in Kushinagar. UP Governor Anandiben Patel, CM Yogi Adityanath and other dignitaries present.
— ANI (@ANI) October 20, 2021
The PM will inaugurate the Kushinagar International Airport shortly. pic.twitter.com/nOwun8XMJm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा आस्था और प्रेरणा का केंद्र है. आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की यह सुविधा एक प्रकार से उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे दोगुनी खुशी हो रही है. तीर्थाटन के साथ-साथ पूर्वांचल के जनप्रतिनिधि के रूप में एक सकंल्प को भी पूरा करने का अवसर मिला है. यह एयरपोर्ट अर्थव्यस्था में बदलाव लाएगा.
यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
कुशीनगर एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद यूपी में यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. प्रदेश में अभी लखनऊ और वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुशीनगर हवाई अड्डा दशकों की उम्मीदों का फल है.
कुशीनगर एयरपोर्ट: एक नजर में
नवनिर्मित कुशीनगर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3200 मीटर है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा देगा. यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही श्रावस्ती, कौशांबी, संकीशा, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में हो जाएगी.
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जो यूपी का सबसे लंबा रनवे है. इसके रनवे पर हर घंटे 8 फ्लाइट आ-जा सकती हैं. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2746 मीटर और लखनऊ में रनवे की लंबाई 2744 मीटर है. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक साथ चार बड़े विमान खड़े हो सकेंगे. वहीं अगर वाराणसी एयरपोर्ट की बात की जाए तो एक साथ छोटे-बड़े मिलाकर 11 विमान खड़े हो सकते हैं.
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वाराणसी आने वाले बौद्ध पर्यटक सारनाथ में दर्शन के बाद कुशीनगर भी जाना चाहते हैं. लेकिन विमान सेवा ना होने के कारण कुशीनगर जाने में पर्यटकों को समस्याएं होती थी. अब एयरपोर्ट शुरू जाने से श्रीलंका और अन्य देशों से बौद्ध तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले पर्यटक वाराणसी के साथ ही कुशीनगर भी जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation