PM Modi visit to US: इस सप्ताह अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री, एपल के प्रमुख टिम कुक वाइस प्रेजिडेंट कमला हैरिस से मिलने की है संभावना

Sep 20, 2021, 19:03 IST

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, एप्पल चीफ टिम कुक, ऑस्ट्रेलियाई PM स्कॉट मॉरिसन और जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा से मुलाकात करेंगे. यहां पढ़ें इस बारे में विस्तार से.

PM to visit US this week, expected to meet VP Harris, Apple chief Tim Cook
PM to visit US this week, expected to meet VP Harris, Apple chief Tim Cook

PM Modi visit to US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर, 2021 को वाशिंगटन डीसी, US पहुंचेंगे, और अगली सुबह वे बैक-टू-बैक उच्च-स्तरीय बैठकों के साथ-साथ क्वाड शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन सहित प्रमुख द्विपक्षीय कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में भी शामिल होंगे. PM मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, एप्पल चीफ टिम कुक, ऑस्ट्रेलियाई PM स्कॉट मॉरिसन और जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा से भी इस दौरान मुलाकात करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी बैठकों के विवरण, कार्यक्रम और आधिकारिक घोषणाओं पर अभी काम किया जा रहा है.

24 सितंबर, 2021 को PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली शारीरिक/ प्रत्यक्ष द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वे 24 सितंबर को वाशिंगटन में होने वाले पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में भी भाग लेंगे. PM मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के लिए 24 सितंबर की शाम को न्यूयॉर्क जाएंगे.

संयोग से, PM मोदी और UK के PM बोरिस जॉनसन एक ही दिन वाशिंगटन का दौरा करेंगे. इन दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. PM मोदी के इस दौरे के दौरान डिनर का आयोजन किया गया है.

PM मोदी का अमेरिका दौरा: टाइमलाइन

22 सितंबर: PM मोदी अमेरिका के वाशिंगटन DC पहुंचेगे.

23 सितंबर: PM मोदी अमेरिका के टॉप CEOs से मुलाकात करेंगे. एपल चीफ टिम कुक के साथ बैठक होने की संभावना है. इस बैठक के विवरण और कार्यक्रम की पुष्टि अभी की जानी है. अमेरिका के इस शीर्ष CEO से मुलाकात के बाद, PM मोदी के अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है. इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी होनी बाकी है. उसी दिन, PM मोदी ऑस्ट्रेलियाई PM स्कॉट मॉरिसन और अपने जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात करेंगे.

24 सितंबर: PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली शारीरिक/ प्रत्यक्ष द्विपक्षीय बैठक करेंगे. उसी दिन, वे वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में भी भाग लेंगे.

25 सितंबर: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के लिए PM मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे. वर्ष, 2014 के बाद से संयुक्त राष्ट्र में PM मोदी का यह चौथा संबोधन होगा. उन्होंने तीन बार (पहली बार वर्ष, 2014 में फिर वर्ष, 2019 और वर्ष, 2020 में) संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया है.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News