केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री युवा लेखक मेंटरशिप योजना (PM-YUVA 3.0) का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत 30 वर्ष से कम उम्र के युवा लेखकों को लेखन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके.
यह भी देखें: Rail यात्री ध्यान दें! 42 दिनों तक इस रूट की ये ट्रेनें हुई कैंसिल, इनका बदला Route, देखें पूरी लिस्ट
कौन कर सकते है आवेदन:
- PM-YUVA 1.0 और 2.0 के लिए चयनित उम्मीदवार इस बार आवेदन नहीं कर सकते.
- आवेदकों को किसी भी शैक्षणिक, पेशेवर या व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहिए, जिससे वे मेंटरशिप कार्यक्रम में पूरी तरह भाग ले सकें.
- 11 मार्च 2025 को या उससे पहले आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
PM-YUVA 3.0 योजना, हाईलाइट्स:
कार्यक्रम | तिथि |
अखिल भारतीय प्रतियोगिता की अवधि | 11 मार्च – 10 अप्रैल 2025 |
प्रस्तावों का मूल्यांकन | 12 अप्रैल – 12 मई 2025 |
राष्ट्रीय जूरी की बैठक | 20 मई 2025 |
परिणामों की घोषणा | 31 मई 2025 |
मेंटोरशिप की अवधि | 1 जून – 1 नवंबर 2025 |
राष्ट्रीय कैंप | नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 (10 – 18 जनवरी 2026) |
पहली पुस्तकों का प्रकाशन | 31 मार्च 2026 तक |
क्या है आवेदन प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं.
- ‘Participate Now’ पर क्लिक करके रजिस्टर करें.
- लॉगिन कर फॉर्म भरें.
- अपना बुक प्रपोजल (Book Proposal) जमा करें.
कैसे करें आवेदन:
इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है. सभी प्रस्तुतियाँ केवल नॉन-फिक्शन (Non-Fiction) श्रेणी में ही स्वीकार की जाएंगी.
- एक व्यक्ति केवल एक प्रविष्टि ही भेज सकता है.
- कैटेगरी: नॉन-फिक्शन (Non-Fiction) में ही रचनाएं स्वीकार की जाएंगी.
- 11 अप्रैल 2025 रात 11:59 बजे तक केवल MyGov पोर्टल पर ही पांडुलिपि जमा की जा सकती है.
- एक बार सबमिट करने के बाद विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी.
कैसे होगा चयन:
- कुल 50 युवा लेखकों का चयन किया जाएगा.
- चयन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा.
- प्रत्येक विषय के अनुसार चयनित लेखकों की संख्या:
- भारतीय प्रवासी और राष्ट्र निर्माण – 10 लेखक
- भारतीय ज्ञान प्रणाली – 20 लेखक
- आधुनिक भारत के निर्माता – 20 लेखक
क्या है सबमिशन की प्रक्रिया:
आवेदकों को कुल 10,000 शब्दों का Book Proposal जमा करना होगा, जिसमें शामिल होंगे:
- सारांश (Synopsis) – 2,000-3,000 शब्द
- चैप्टर प्लान (Chapter Plan) – विस्तृत रूपरेखा
- सैंपल चैप्टर (Sample Chapters) – 2-3 अध्याय (कुल 7,000-8,000 शब्द)
PM-YUVA 3.0 योजना युवा लेखकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपने विचारों को राष्ट्र निर्माण और भारतीय विरासत से जोड़कर प्रस्तुत कर सकते हैं. यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं और लिखने का जुनून रखते हैं, तो अवश्य आवेदन करें!
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
DA Hike News: DA बढ़ोतरी और एरियर को लेकर आई यह अपडेट, क्या सरकारी कर्मचारियों को लगेगा झटका?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation