वर्ष 2030 तक निमोनिया से भारत में 17 लाख बच्चों की मौत का खतरा: रिपोर्ट

Nov 14, 2018, 09:29 IST

विश्व निमोनिया दिवस के मौके पर जारी इस अध्ययन में पाया गया है कि इस संक्रामक बीमारी के चलते 2030 तक पांच साल से कम उम्र के 1.1 करोड़ बच्चों की मौत होने की आंशका है.

Pneumonia may kill over 17 lakh children in India by 2030 Study
Pneumonia may kill over 17 lakh children in India by 2030 Study

एक वैश्विक अध्ययन में चेतावनी दी गयी है कि आसानी से उपचार किये जाने योग्य बीमारी निमोनिया से भारत में 2030 तक 17 लाख से अधिक बच्चों के मरने की की आशंका है.

विश्व निमोनिया दिवस के मौके पर 12 नवम्बर 2018 को जारी इस अध्ययन में पाया गया है कि इस संक्रामक बीमारी के चलते 2030 तक पांच साल से कम उम्र के 1.1 करोड़ बच्चों की मौत होने की आंशका है.

 

कथन

सेव द चिल्ड्रेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल रोनाल्ड्स ने कहा,  ‘‘यह विश्वास करना काफी मुश्किल है कि हर साल दस लाख बच्चे एक ऐसी बीमारी से मर रहे हैं जिसे हराने के लिए हमारे पास ज्ञान और संसाधन हैं.’’



रिपोर्ट के मुख्य तथ्य

•    ब्रिटेन स्थित गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गई है.

•    इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मौतें नाइजीरिया, भारत, पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में हो सकती हैं.

•    सेव द चिल्ड्रन की इस रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक तिहाई यानी 40 लाख से अधिक मौतें टीकाकरण, उपचार और पोषण की दरों में सुधार के ठोस कदम से आसानी से टाली जा सकती हैं.

•    रिपोर्ट में कहा गया है कि मलेरिया, दस्त एवं खसरा को मिलाकर जितनी मौतों होती हैं, उससे कहीं ज्यादा अकेले इस बीमारी से मौतें होती हैं.

•    वर्ष 2016 में 8,80,000 बच्चों की मौत इसी बीमारी के कारण हुई थी. इनमें से अधिकतर बच्चे दो साल से कम उम्र के थे.

•    इस अध्ययन के अनुसार वर्तमान रुझान के हिसाब से 2030 तक इस बीमारी से लगभग 10,865,728 बच्चों की मौत हो सकती है.

•    इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 17,30,000 बच्चे नाइजीरिया में, 17,10,000 बच्चे भारत में, 7,06,000 बच्चे पाकिस्तान में और 6,35000 बच्चे कांगो में मौत के मुंह समा सकते हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News