प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीके सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) को पीएमओ में विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. वे उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र ने कार्यमुक्त होने की इच्छा जताते हुए पद से इस्तीफे की पेशकश की है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर उन्हें अगले दो हफ्ते तक पद पर बने रहने को कहा है.
नृपेंद्र मिश्रा के बारे में:
नृपेंद्र मिश्रा (यूपी काडर के आईएएस) इससे पहले मुलायम सिंह यादव एवं कल्याण सिंह सरकार में प्रमुख सचिव रह चुके हैं. उन्हें तेजतर्रार तथा ईमानदार अफसर के रूप में जाना जाता है.
नृपेन्द्र मिश्रा को साल 2014 में प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था. वे संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव रहे, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में भी साल 2002 से साल 2004 के बीच सचिव रहे.
वे मनमोहन सरकार में साल 2006 से साल 2009 के बीच भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के भी चेयरमैन रहे है.
पीके सिन्हा के बारे में:
प्रदीप कुमार सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. वे भारत के 31वें कैबिनेट सचिव हैं.
उन्होंने इस नियुक्ति से पहले भारत के विद्युत सचिव के रूप में कार्य किया. वे उससे पहले भारत के नौवहन सचिव थे.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation