मनोहर पर्रिकर के निधन के पश्चात् प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया है. प्रमोद सावंत ने 18 मार्च 2019 को देर रात 2 बजे राज्यभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनियता की शपथ ली. प्रमोद सावंत को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
प्रमोद सावंत के साथ-साथ दो उप-मुख्यमंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष और विधायक विजय सरदेसाई समेत 11 विधायकों ने भी शपथ ग्रहण की.
वह विधायक जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की, उनके नाम निम्नलिखित हैं:
• मॉविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाइक और निलेश कबराल (भारतीय जनता पार्टी)
• सुदिन धवलिकर, मनोहर अजगांवकर (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी)
• विजय सरदेसाई, विनोद पालेकर और जयेश सलगांवकर (गोवा फॉरवर्ड पार्टी)
• रोहन कौंटे और गोविंद गावडे (निर्दलीय)
प्रमोद सावंत के बारे में जानकारी |
|
पद पर रहते हुए मुख्यमंत्रियों का निधन
• मनोहर पर्रिकर से पहले, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के नेता दयानंद बंदोकर का अगस्त 1973 में पद पर रहते हुए निधन हो गया था.
• प्रसिद्ध अभिनेता एम जी रामचंद्रन और ऑल इंडियन अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के संस्थापक की भी दिसंबर 1987 में पद पर रहते हुए मृत्यु हो गई थी.
• चिमनभाई पटेल ने 1990 से लेकर 1994 में अपनी मृत्यु तक गुजरात सरकार का नेतृत्व किया था.
• अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एस राजशेखर रेड्डी की सितंबर 2009 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके कुछ ही महीने पूर्व उन्होंने चुनाव जीता था.
• अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की भी मई 2011 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
• पंजाब के एक मुख्यमंत्री बेअंत सिंह 1995 में सिख चरमपंथियों द्वारा चंडीगढ़ में राज्य सचिवालय में बम विस्फोट में मारे गए थे.
यह भी पढ़ें: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation