प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 17 जनवरी 2018 को गुजरात के धोलेरा गांव में आई-क्रिएट’ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उपस्थिति में इस संस्थान के नए कैंपस का लोकार्पण हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवाओं को प्रौद्योगिकी के अधिक उपयोग के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है. आज के युवाओं द्वारा देश को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने चार आई के बारे में कहा कि युवाओं के इन्टेक, आइडिया, इनोवेशन और इंडिया के माध्यम से देश का विकास हो सकता है.
भारत और इज़राइल को करीब लाने के लिए इनोवेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है. गुजरात में आई-क्रिएट सेंटर के उद्घाटन के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हाइफा शहर को तुर्की सेना के कब्जे से मुक्त कराने में भारतीय खासकर गुजराती सैनिकों की शहादत को याद किया.
आई-क्रिएट क्या है?
आई-क्रिएट एक स्वतंत्र संस्था है, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को क्रिएटिविटी, इनोवेशन, उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक के जरिए खाद्य सुरक्षा, जल, कनेक्टिविटी, साइबर सिक्योरिटी, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी, बॉयोमेडिकल इक्विपमेंट और डिवाइस इत्यादि क्षेत्रों में मदद करना है. दुनिया भर से प्रतिभाओं को लुभाने की खातिर आई-क्रिएट का लक्ष्य भारत में एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) को बनाना है, जिससे बड़ी संख्या में गुणवत्तापूर्ण उद्यमी पैदा हो.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फिलिस्तीन को मिलने वाली 45 मिलियन की मदद रोकी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation