प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 मई 2020) रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने 11 मई 2020 को लगभग छह घंटे तक कोरोना वायरस महामारी और जारी लॉकडाउन को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी. प्रधानमंत्री मोदी आज लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर राष्ट्र से बात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में राज्यों की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन पर जरूरत के हिसाब से फैसले बदलने पड़े हैं. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है.
देश में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रधानमंत्री मोदी का पांचवा राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर आज के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी गई. माना जा रहा है कि COVID-19 महामारी के बीच आगे के फैसलों की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी इस संबोधन में देंगे. गौरतलब है कि 11 मई 2020 को ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बार बैठक की थी और लॉकडाउन पर चर्चा किये.
तीसरा चरण खत्म होने वाला
बता दें कि 17 मई 2020 को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है.प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मई तक सभी राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोदी ने ‘जन सेवक जग तक’ का नारा दिया है. मोदी ने कहा कि मेरा ये मानना है कि दूसरे चरण के दौरान लॉकडाउन के पहले चरण में आवश्यक उपायों की जरूरत नहीं थी. इसी तरह तीसरे चरण में जरूरी उपायों की चौथे में जरूरत नहीं है.
कोरोना वायरस पर अब तक मोदी के संबोधन
पहला संबोधन: प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी. 22 मार्च को देशभर में सबकुछ बंद रहा. शाम को लोगों ने घरों के अंदर से ही कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली बजाकर आभार जताया था.
दूसरा संबोधन: प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को संबोधित किया और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का घोषणा किया था.
तीसरा संबोधन: प्रधानमंत्री ने 3 अप्रैल को तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत पर या बालकनी में दीये जलाने की अपील की.
चौथा संबोधन: प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि जान है तो जहान है. इस संबोधन में उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में कदम आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी.
कोरोना का कहर जारी
देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को अनुसार अबतक 70 हजार 756 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2293 लोगों की मौत हो चुकी है. 22 हजार 455 लोग ठीक भी हुए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation