भारत में पल्स पोलियो अभियान की आवश्यकता

Feb 8, 2018, 17:59 IST

भारत में 28 जनवरी और 11 मार्च 2018 तिथियों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए जाने के लिए निर्धारित किया गया है.

Pulse polio campaign re launched in India
Pulse polio campaign re launched in India

भारत में 28 जनवरी 2018 पल्स पोलियो अभियान 2018 को पुनः आरंभ किया गया. इस अभियान को दो चरणों में क्रियान्ववित किया जायेगा. दूसरे चरण का क्रियान्वयन 11 मार्च को किया जाएगा. इन दो अभियानों के तहत 5 वर्ष से कम आयु वाले लगभग 17 करोड़ बच्चों तक पोलियो ड्रॉप्स की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी.

भारत में 28 जनवरी 2018 और 11 मार्च 2018 तिथियों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए जाने के लिए निर्धारित किया गया है.

पोलियो के बारे में जानकारी

•    यह एक संक्रामक रोग है जो एक ऐसे वायरस से उत्पन्न होता है, जो गले तथा आंत में रहता है.

•    साधारणतया यह एक व्ययक्ति से दूसरे व्यएक्ति में संक्रमित व्य क्ति के मल के माध्यम से फैलता है तथा यह नाक और मुंह के स्राव से भी फैलता है.

•    यह मुख्यतः एक से पाँच वर्ष की आयु के बच्चों को ही प्रभावित करता है, क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं हुई होती.

•    पोलियो का असर सबसे पहले आमतौर पर पैर में होता है लेकिन यह सिर, गर्दन, और डायाफ्राम की मांसपेशियों को प्रभावित कर सकता है.

•    पोलियो का पहला टीका जोनास सौल्क द्वारा विकसित किया गया था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया

भारत में आवश्यकता क्यों?

भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया सहित वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया गया था. इस क्षेत्र के पोलियो मुक्त होने का बावजूद यहां इसलिए अभियान चलाया जाना आवश्यक है क्योंकि शोधकर्ताओं का मानना है कि यहां पोलियो वापिस आ सकता है.

•    भारत में इसकी आवश्यकता इसलिये भी है क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो वायरस सक्रिय है.

•    यह पोलियो वायरस इन देशों से आने वाले वयस्कों के माध्यम से आसानी से भारत में प्रवेश कर सकता है.

•    डब्ल्यूएचओ के अनुसार वर्ष 2016 में पाकिस्तान ने 20 वन्य पोलियो वायरस के मामले दर्ज किये जबकि अफगानिस्तान में 13 मामले सामने आए थे. डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से वायरस फैलने का खतरा अधिक रहता है.

चीन के पोलियो मुक्त होने के 10 साल बाद 2011 में झिंजियांग प्रांत में लकवाग्रस्त पोलियो के 21 मामले और दो मौतों की खबरें सामने आई थी. अनुसंधान करने पर चीन में इस वायरस का प्रवेश पाकिस्तान से पाया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News