ESPN India Sports Awards-2018: पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये

Apr 8, 2019, 10:41 IST

ईएसपीएन मल्टी-स्पोर्ट्स पुरस्कारों में चयनित खिलाड़ियों को 11 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गये जिनमें से 10 श्रेणियों के विजेताओं का चयन 14 सदस्यीय स्वतंत्र जूरी ने किया है.

PV Sindhu and Neeraj Chopra bags ESPN India Multi Sport Awards
PV Sindhu and Neeraj Chopra bags ESPN India Multi Sport Awards

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हाल ही में ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनके अतिरिक्त भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भी वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी चुना गया.

ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवॉर्ड में 2018 के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष खिलाड़ी चुना गया है. सिंधु को इस पुरस्कार के लिए चीन में खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नमेंट में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने पर चुना गया. दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के अलावा पिछले साल 88.06 मीटर भाला फेंक नैशनल रेकॉर्ड भी कायम किया था.

मुख्य बिंदु

  • लंदन ओलंपिक-2012 में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को ‘साल की वापसी करने वाले खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिए चुना गया. साइना नेहवाल ने बैडमिंटन खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में भी ब्रॉन्ज हासिल किया था.
  • भारतीय निशानेबाजी टीम के कोच जसपाल राणा को ‘साल का सर्वश्रेष्ठ कोच’ पुरस्कार के लिए चुना गया.
  • जसपाल राणा के मार्गदर्शन में भारत ने 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में 16 पदक जीते थे.
  • राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला टेनिस टीम को ‘साल की सर्वश्रेष्ठ टीम’ पुरस्कार के लिए चुना गया.
  • भारतीय खेलों में ‘साल का सर्वश्रेष्ठ क्षण’ पुरस्कार का चयन दर्शकों के मतदान से हुआ और एशियाई खेलों में 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने यह ख़िताब जीता.

ईएसपीएन मल्टी स्पोर्ट्स पुरस्कार-2018

ईएसपीएन मल्टी- स्पोर्ट्स पुरस्कारों में 11 श्रेणियों में खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गये जिनमें से 10 श्रेणियों के विजेताओं का चयन 14 सदस्यीय स्वतंत्र जूरी ने किया है. चयन समिति में अभिनव बिंद्रा, राहुल बोस, चेतन बबूर, आशीष बल्लाल, मनीषा मल्होत्रा, निशा मिलेट, अश्विनी नाचप्पा, अपर्णा पोपट, रेनेडी सिंह, देवराजन वेंकटेशन और रोहित बृजनाथ शामिल हैं.

 

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरूर देखें!

विजेताओं की पूरी सूची

  • साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष) – नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
  • साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला) – पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
  • साल की सर्वश्रेष्ठ वापसी करने वाली खिलाड़ी- साइना नेहवाल (बैडमिंटन) साल के सर्वश्रेष्ठ कोच – जसपाल राणा (निशानेबाजी)
  • साल के उभरते हुए खिलाड़ी – सौरभ चौधरी (निशानेबाजी)
  • साल की सर्वश्रेष्ठ टीम- महिला टीम (टेबल टेनिस)
  • साल का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला- अमित पंघाल बनाम हसनबॉय दुस्मतोव (मुक्केबाजी)
  • साल की सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी- एकता भ्यान (पैरा-ऐथलेटिक्स)
  • खेलों में ‘साल का सर्वश्रेष्ठ क्षण’- महिलाओं की 4×400 मीटर रिले टीम का गोल्ड जीतना
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – प्रदीप कुमार बनर्जी (फुटबॉल)
Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News