ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं हैं.
पीवी सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है तथा अभी वे सूची में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं.
पीवी सिंधु के 69399 अंक हैं. उनके अतिरिक्त लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वे नौवें स्थान पर जगह बनाई हैं.
सिंधु के लिए वर्ष 2016 उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा. उन्होंने पहले रियो में रजत पदक जीता और फिर पहली बार चीन ओपन में सुपर सीरीज पर कब्जा जमाया. उन्होंने इसके बाद बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया.
पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम 18वें, किदांबी श्रीकांत 21वें तथा एचएस प्रणय 23वें स्थान पर हैं. समीर वर्मा 34वें नंबर पर हैं.
पुरुष डबल्स में मनु अत्री एवं बी सुमित रेड्डी की जोड़ी एक स्थान खिसककर 24वें नंबर पर पहुंच गई हैं. मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा तथा एन सिक्की रेड्डी का 14वां स्थान कायम है.
पीवी सिंधु के बारे में:
• पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था.
• पीवी सिंधु एक विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
• वे भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली वे पहली खिलाड़ी हैं.
• वे भारत की नैशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं.
• उन्होंने नवंबर 2016 में चीन ऑपन का खिताब अपने नाम किया है.
• उन्होंने वर्ष 2013 में भारत की 78वीं सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला सिंगल खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation