भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का अगला कोच (Team India head coach) बनाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमति दे दी है.
लंबे वक्त से इस बात पर जोर डाला जा रहा था कि रवि शास्त्री के बाद भारत का अगला कोच कौन बनेगा, लेकिन अब बीसीसीआई इस बात को साफ कर चुका है. राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच बनेंगे. राहुल द्रविड़ का करार पहले 2023 तक के लिए होगा.
कोच बनने को लेकर सहमत
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर सहमत हो गए हैं. दरअसल, आईपीएल 2021 के फाइनल के लिए दुबई पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ से मुलाकात की थी. दोनों ने राहुल द्रविड़ से भारतीय टीम का हेड कोच बनने की गुजारिश की थी और वो इसके लिए तैयार हो गए हैं.
दो साल का अनुबंध
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ को दो साल का अनुबंध दिया गया है. यानी ये करार साल 2023 विश्व कप तक चलेगा. उन्हें 10 करोड़ रुपये बतौर वेतन मिलेगा. उन्हें पिछले महीने ही एनसीए प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बीसीसीआई को एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत थी.
इन खिलाड़ियों को मिलेगी मदद
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ एक लंबी बैठक की. राहुल द्रविड़ को कोच बनाए जाने से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. दरअसल भारतीय टीम में अब कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है. ये सभी खिलाड़ी अंडर- 19 के दिनों में द्रविड़ की अगुआई में ही खेले हैं. ऐसे में आने वाले समय में उन्हें फायदा मिलेगा.
रवि शास्त्री: एक नजर में
रवि शास्त्री इस साल के टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कोच पद से हट जाएंगे. रवि शास्त्री साल 2017 में पहली बार टीम इंडिया के कोच बने थे. शास्त्री के कार्यकाल में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.
उनके कोच रहते टीम इंडिया ने जुलाई 2017 के बाद से 43 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं. 43 में से भारत ने 25 टेस्ट, 72 वनडे में से 51 वनडे और 60 टी-20 में से 40 टी-20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की.
राहुल द्रविड़: एक नजर में
राहुल द्रविड़ अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष हैं. राहुल द्रविड़ काफी शांत खिलाड़ी रहे हैं. प्रेशर में भी द्रविड़ के चेहरे पर कभी कोई टेंशन नजर नहीं आती है. इससे खिलाड़ियों को दवाब झेलने में काफी सीख मिलेगी.
राहुल द्रविड़ ने देश को ऋषभ पंत, शुभमन गिल, शॉ और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी दिए हैं. द्रविड़ इससे पहले इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 36 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 13288 रन बनाए हैं. जबकि 270 उनका हाई स्कोर है.
फैंस के बीच 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे खेले. इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 83 अर्धशतक के दम पर 10889 रन दर्ज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation