राजीव महर्षि को 31 अगस्त 2017 को भारत के नये नियंत्रक और महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया. इससे पहले वे गृह सचिव के तौर पर कार्यरत थे उनके स्थान पर राजीव गाबा ने यह पद संभाला.
महर्षि इस पद पर शशि कांत शर्मा के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे. शर्मा 23 सितंबर 2017 को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उन्होंने मई 2013 से इस पद पर कार्य करना आरंभ किया था.
एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद महर्षि पहले गृह सचिव बने जिन्होंने अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया.
राजीव महर्षि
• राजीव महर्षि 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
• वर्ष 2015 में उनकी नियुक्ति गृह सचिव के रूप में हुई थी.
• गृह सचिव से पूर्व वे वित्त सचिव के रूप में कार्यरत थे.
• महर्षि दिसंबर 2013 में राजस्थान के मुख्य सचिव भी नियुक्त किये गये थे.
• उन्होंने स्ट्रेथक्लाइड बिजनेस स्कूल, ग्लासगो से बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है.
• इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक (इतिहास) तथा स्नातकोत्तर (इतिहास) भी किया है.
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) भारतीय संविधान के अध्याय 5 (1) द्वारा स्थापित एक प्राधिकारी है जो भारत सरकार तथा सभी प्रादेशिक सरकारों के आय-व्यय का लेखांकन करता है. वह सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनियों का भी लेखांकन करता है. उसकी रिपोर्ट पर सार्वजनिक लेखा समितियाँ ध्यान देती हैं. नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक ही भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा का भी मुखिया होता है.
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यालय 09 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नई दिल्ली में स्थित है. राजीव महर्षि ने हाल ही में भारत के 13वें नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation