केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 अगस्त 2017 को युवा-कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिल्ली पुलिस द्वारा आरंभ किया गया है.
मुख्य बिंदु
• दिल्ली पुलिस की इस पहल का उद्देश्य युवाओं की क्षमताओं को पहचानकर उन्हें मुख्यधारा में लाना है.
• यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा जिसे केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के अधीन रखा गया है.
• दिल्ली पुलिस ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चयनित किये गये युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ समझौता किया है.
• राष्ट्रीय कौशल विकास निगम युवा प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
• भारतीय उद्योग परिसंघ अपने सेक्टर कौशल परिषदों के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने में सहायक प्रशिक्षण प्रदान करेगा. यह प्रशिक्षक परिषद मौजूदा समय में नौकरी की गारंटी प्रदान करते हैं तथा इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं.
• दिल्ली पुलिस के कुल 32 पुलिस स्टेशन भवनों की पहचान की गई है जहां कौशल विकास केंद्रों को जल्द से जल्द खोला जाएगा.
पृष्ठभूमि
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 17 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं का चयन करने के लिए दिल्ली पुलिस के सभी 13 जिलों में एक व्यापक अभ्यास किया गया.
पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले, बाल अपराधी, परिवार के मुख्य आय अर्जक के जेल में होने से गरीबी की हालत से जूझ रहे परिवार तथा झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग इस योजना में शामिल किये गये हैं.
अब तक इस योजना के लिए 2269 प्रत्याशियों का चयन किया गया है. इन प्रशिक्षुओं को 36 प्रशिक्षणकर्ताओं द्वारा तीन माह में 45 कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation