भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 16 अप्रैल 2019 को कहा कि वह 50 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा. आरबीआई के अनुसार पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे.
50 रुपये मूल्य के नए नोट:
इस नोट पर गर्वनर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे. रिजर्व बैंक पचास रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी करेगा.
इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 50 रुपये के नोट के समान ही होगा.
शक्तिकांत दास: |
शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं. 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी दास इससे पहले फाइनेंस कमीशन के सदस्य थे. उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2018 में उन्हें रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया था. |
नोटबंदी के करीब दो साल बाद 18 अगस्त 2018 को रिजर्व बैंक ने नीले रंग का नया 50 रुपये का नोट जारी किया था. उस वक्त उर्जित पटेल रिजर्व बैंक के गवर्नर थे. वह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं. इसमें पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी के मंदिर की तस्वीर है.
बता दें, 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया गया था. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आरबीआई की ओर से 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट जारी किए थे.
यह भी पढ़ें: आरबीआई ने पीएनबी पर लगाया 2 करोड़ रुपये का जुर्माना, ये है वजह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation