करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 01 जनवरी से 06 जनवरी 2018 तक

Jan 6, 2018, 17:31 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Recap of the week
Recap of the week

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.


•    सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये मेगाप्लान में इतनी राशि के बांड का इंतजाम किया जायेगा - 80,000 करोड़ रुपये

•    वह देश जिसने पाकिस्तान में दूसरा सैन्य अड्डा बनाये जाने की जानकारी मीडिया में प्रकाशित की – चीन

•    वह खाद्य वस्तु जिसे ककाओ नामक पौधे से तैयार किया जाता है तथा इसके 2050 में समाप्त होने का अनुमान जताया जा रहा है – चॉकलेट

•    नासा द्वारा आयनमंडल की विस्तृत खोज के लिए घोषित किये गये दो मिशनों के नाम हैं – गोल्ड और आइकॉन

•    वह उच्च न्यायालय जिसने फैसला दिया कि प्रादेशिक सेनाओं में महिलाएं भी भर्ती हो सकती हैं – दिल्ली उच्च न्यायालय

•    इन्हें हाल ही में भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – नरिंदर बत्रा

•    वह देश जिसने हाल ही में भूमि-खदान प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किये – श्रीलंका

•    इन्होने हाल ही में वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है - मोहम्मद अलशोरबगी

•    वह देश जिसने हाल ही में मिसाइल परीक्षण के दौरान गलती से अपने ही देश पर मिसाइल दाग दी – उत्तर कोरिया

•    भारत और जिस देश के बीच ‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ एमओयू को स्वी कृति प्राप्त हुई है- ब्रिटेन

•    जिस देश ने 04 जनवरी 2018 को पाकिस्तान से सभी प्रकार के सुरक्षा सहयोग को निलंबित करने की घोषणा की है- अमेरिका

•    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइज़ी द्वारा आईपीएल 2018 के लिए जितने करोड़ रुपये में रिटेन होने के साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं- 17 करोड़ रुपये

•    रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से इस मूल्य वर्ग के नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने हेतु निर्देश जारी किये – 200 रुपये

•    थाईलैंड के विदेश मंत्री जिनके साथ हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुलाकात की - डॉन प्रमुद्विनाई

•    अनाज और चीनी की पैकेजिंग इस पदार्थ में करने हेतु सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं – पटसन

•    स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संस्था के साथ मिलकर पहला ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी पाठ्यक्रम आरंभ किया – टाटा मेमोरियल सेंटर

•    राष्ट्रीय राजमार्ग की भांति भारत में इस मार्ग पर पहले राष्ट्रीय जलमार्ग के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी - हल्दिया-वाराणसी

•    हाल ही में भारतीय रेल ने इस राज्य में 100 साल पुराना पुल महज सात घंटे में तैयार कर दिया – उत्तर प्रदेश

•    जिस देश ने पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन करने वाले देशों की विशेष निगरानी सूची में डाल दिया है- अमेरिका

•    कैबिनेट ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जिस देश के बीच एमओयू को मंजूरी दी है- इजरायल

•    केंद्र सरकार ने ई-वीजा पर आए क्रूज पर्यटकों को बायोमेट्रिक नामांकन से जिस वर्ष तक छूट प्रदान की है- 2020

•    जिस देश की नौसेना ने स्वदेश में निर्मित ‘हर्बा’ नौसैन्य क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पार करने संबंधी भारत और जिस देश के समझौते को मंजूरी दी- म्यांमार

•    जिस राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म से पहले कुंभ 2019 का लोगो भी दिखाया जाएगा- उत्तर प्रदेश

•    हाल ही में जिस देश ने निर्यात और वित्तीेय लेन-देन के लिए चीन की मुद्रा युआन के इस्तेामाल की अनुमति दी है- पाकिस्तान

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में भीमा-कोरेगांव हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है- महाराष्ट्र

•    अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जी साथियान जिस स्थान पर पहुंच गए हैं- 49वें

•    एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में प्रति व्यक्ति हर महीने औसतन डाटा खपत है – 1.6 GB

•    हिमाचल प्रदेश का वह स्थान जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गयी – बिलासपुर

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने के लिए लंदन के साथ इस समझौते के तहत एमओयू को मंजूरी प्रदान की गयी – ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन

•    वह राज्य जहां हाल ही में पहली बार सीएनजी सप्लाई आरंभ की गयी – पंजाब

•    मेडिकल शिक्षा के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्माण इस आयोग के गठन की योजना बनाई जा रही है - राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग

•    वह टीम जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के बाद 17 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी होगी – बिहार

•    जीएसटी के तहत एकीकृत कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले मैन्युफैक्चर्स के लिए इतने प्रतिशत की निचली दर को अधिसूचित किया गया – एक प्रतिशत

•    वह देश जिसने 7,680 मील प्रति घंटे की गति तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा किया है – चीन

•    आईसीसी की ताज़ा टीम रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट में पहले, वनडे में दूसरे और टी-20 में जिस नंबर पर है- तीसरे

•    नवंबर 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों में से जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है- 6.8%

•    हाल ही में खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त  होने वाले पूर्वोत्तेर क्षेत्र के दूसरे राज्यी का नाम है- अरुणाचल प्रदेश

•    जिस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने न्यूनतम मजदूरी में 40% की वृद्धि करने की घोषणा की है- वेनेजुएला

•    नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली जिस स्थान पर कायम हैं- दूसरे

•    जिस देश के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मनरो ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए- न्यूज़ीलैंड

•    भारत के किस पूर्व रॉ प्रमुख को उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया – राजिंदर खन्ना

•    वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस ग्रह से मिलते-जुलते चार एक्ज़ोप्लेनेट की खोज की – बृहस्पति

•    भारतीय कम्पनी जिसने हाल ही में गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रैकर रिफाइनरी (आरओजीसी) आरंभ की - रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड

•    हाल ही में भारतीय मुद्रा के इस नोट के 100 वर्ष पूरे हुए जिस पर जॉर्ज पंचम की मुहर लगा करती थी – ढाई रुपये का नोट

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News