रिलायंस ग्रुप ने 15 नवंबर 2016 को इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) सेवा उद्यम ‘अनलिमिट’ आरम्भ करने का निर्णय लिया. अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस ग्रुप सिस्को जेसपर के साथ इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) सेवा उद्यम ‘अनलिमिट’ का शुभारम्भ करेगा.
- इस सम्बन्ध में रिलायंस ग्रुप ने रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है.
- इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) भारत में उद्यमी ग्राहकों हेतु सेवा उपलब्ध कराएगा.
रिलायंस ग्रुप के समूह प्रबंध निदेशक अमिताभ झुनझुनवाला के अनुसार भारत में कनेक्टेड डिवाइसों की संख्या 2020 तक बढ़कर लगभग तीन अरब होने का अनुमान है. जो इस समय 20 करोड़ है.
- भारत में इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) सेवाओं हेतु बड़ी संभावनाएं हैं.
- अनुमान के अनुसार देश में आईओटी सेवाओं से कारोबार भी 5.6 अरब डालर से बढकर 2020 तक बढ़कर 15 अरब डालर होने की उम्मीद है.
- रिलायंस ग्रुप ने अनलिमिट का मुख्य कार्याधिकारी जुएरगन हेस को नियुक्त किया है.
रिलायंस के बारे में-
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
- यह कंपनी पांच प्रमुख क्षेत्रों में कार्यरत है, जिनमे पेट्रोलियम अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम शोधन और विपणन, पेट्रोकेमिकल्स, खुदरा तथा दूरसंचार है.
- आरआईएल बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप कारोबार करने वाली कंपनी है.
- राजस्व के मामले में यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
- 2013 में यह कंपनी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में 99वें स्थान पर थी.
- आरआईएल भारत के कुल निर्यात में लगभग 14% का योगदान देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation