रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटिड की अनुसंगी रिलायंस डिफेन्स ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में रक्षा क्षेत्र में 15 औद्योगिक लाइसेंस हेतु समझौता किया.
• समझौता के तहत कम्पनी भारी हथियार, सशस्त्र वाहन, गोला-बारूद, इलेक्ट्रॉ निक वारफेयर सिस्टम, यूएवी तथा निर्देशित ऊर्जा हथियार प्रणाली जैसे विभिन्न प्रकार के उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरण बनाएगी.

• कम्पनी के पास इस क्षेत्र ने पहले से ही 10 लाइसेंस मौजूद हैं.
• नए समझौता, 15 लाइसेंस में 10 जमीनी प्रणाली, 3 नौसेना से जुड़ी प्रणाली और 2 नई टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है.
• रिलायंस डिफेन्स के पास अब 25 औद्योगिक लाइसेंस है.
• औद्योगिक लाइसेंस की यह संख्या रक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक परमिट संख्या बतायी जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation