प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 03 सितंबर 2017 को तीसरा और संभवतः अंतिम विस्तार किया गया. इस नए कैबिनेट फेरबदल में चार केन्द्रीय मंत्रियों को पद्दोनत किया गया जबकि नौ नए चेहरों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया.
इस फेरबदल में चार मंत्रियों निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति प्राप्त हुई. मंत्रिपरिषद विस्तार में अश्विनी कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, शिव प्रताप शुक्ला, अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और के जे एल्फॉस ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
पदोन्नति प्राप्त मंत्री जिन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की:
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इसके बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त करते हुए शपथ ग्रहण की. वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
राज्य मंत्री के रूप में इन्होने शपथ ग्रहण की:
अश्विनी चौबे
• वे बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद हैं.
• उन्होंने जियोलॉजी में स्नातक डिग्री हासिल की है.
• वे पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
• अश्विनी लगातार पांच बार बिहार विधानसभा में विधायक रहे हैं.
राजकुमार सिंह
• राजकुमार बिहार के आरा से लोकसभा सांसद हैं.
• वे 1975 बैच के बिहार कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी भी रहे हैं.
• वे पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव भी रहे.
सत्यपाल सिंह
• वे उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से लोकसभा सांसद हैं.
• सत्यपाल 1980 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
• वे मुंबई पुलिस के कमिश्नर के रूप में भी तैनात रहे.
• उन्हें एक लेखक के तौर पर भी जाना जाता है.
शिव प्रताप शुक्ल
• उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे शिव प्रताप शुक्ला ने भी शपथ ग्रहण की.
• वे वर्ष 1989 से 1996 तक लगातार चार बार विधायक रहे.
• वे उत्तर प्रदेश में आठ वर्ष तक कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
• उन्होंने 1970 में छात्र नेता के रूप में राजनीति में प्रवेश किया.
गजेन्द्र सिंह शेखावत
• जोधपुर, राजस्थान से लोकसभा सदस्य हैं.
• उन्हें एक प्रगतिशील किसान नेता के रूप में जाना जाता है.
• वे बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं.
अनंत कुमार हेगड़े
• हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से लोकसभा सांसद हैं.
• वे 28 वर्ष की आयु में पहली बार सांसद बने थे.
• उनकी लोकसभा में यह पांचवीं पारी है.
अल्फोंस कन्ननथनम
• वे केरल से भारतीय जनता पार्टी ने नेता है.
• वे वर्ष 1979 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.
• वर्ष 1989 में उनके डीएम रहते कोट्टायम सौ फीसद साक्षरता वाला देश का पहला शहर बना था.
• वर्ष 1994 में टाइम मैगज़ीन में उन्हें विश्व के 100 युवा ग्लोबल लीडर्स की सूची में शामिल किया गया.
हरदीप सिंह पुरी
• वे 1974 के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी रह चुके हैं.
• उन्हें विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा का विशेष जानकार माना जाता है.
• वे न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय शांति संस्थान के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
वीरेंद्र कुमार
• वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद रहे हैं.
• उन्हें एक दलित नेता के रूप में जाना जाता है.
• वे छह बार सांसद और कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation