संगीत की विधा ‘रॉक एन रोल’ की शुरुआत करने वाले चक बेरी का 18 मार्च 2017 को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. चार्ल्स एडवर्ड एंडरसन बेरी को ही दिग्गज संगीतकार चक बेरी के नाम से भी जाना जाता था.
गिटार वादक और गायक चक बेरी को 50 से 60 के दशक के बीच ‘‘रोल ओवर बिथोवन’’ एवं ‘‘स्वीट लिटिल सिक्सटीन’’ जैसे हिट गानों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने ‘रॉक एन रोल’ विधा को नया रूप दिया था.
उन्होंने रॉक संगीत के लिए तीन महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं, जिनमें एक अनूठा स्वेगर, प्राथमिक मेलोडिक तत्व के रूप में गिटार पर एक रफ फोकस एवं गीत लेखन तथा कहानी को बयां करने वाली कहानी पर जोर देना शामिल हैं.
चक बेरी के बारे में:
• चक बेरी का जन्म 18 अक्टूबर 1926 को मिसौरी के सेंट लुई में हुआ था.
• उनका पहला गाना वर्ष 1955 में रिलीज हुआ था.
• चक बेरी वो पहले व्यक्ति थे जिन्हे 1986 में रॉक एंड रोल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
• चक बेरी को वर्ष 1984 में ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
• चक बेरी ने वर्ष 2016 में अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए चार दशक बाद अपनी पहली एलबम रिलीज करने का एलान किया था.
• चक बेरी की छोटी सी उम्र से ही संगीत में रुचि रही थी.
• उन्होंने अपना पहला प्रदर्शन वर्ष 1941 में समनर हाई स्कूल के मंच पर दिया था.
• जब बेरी हाई स्कूल में थे तो उन्हें हथियार चोरी के आरोप में दोषी पाया गया था जिसके बाद उन्हें वर्ष 1944 से वर्ष 1947 तक सुधारगृह में रहना पड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation