प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 07 मार्च 2019 को 20 रुपये के नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है.
यह 20 रुपये का सिक्का दिव्यांग, विशेषकर दृष्टिबाधित लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. वे भी इसकी विशेष फीचर्स के चलते इसे पहचान सकेंगे. सिक्कों की अलग-अलग विशेषताओं के चलते यह दिव्यांग लोगों को भी आसानी से पहचान में आ पाते हैं.
20 रु. के सिक्के की खासियतें
• 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा.
• सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा.
• सिक्के में बायीं ओर हिंदी में 'भारत' और दायीं ओर अंग्रेजी में 'INDIA' शब्द लिखा होगा.
• पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य '20' अंकित होगा. इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा. इसके अलावा इस पर अनाज को उकेरा जाएगा.
• सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा
• 20 रुपये के सिक्के के अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा.
• 20 रुपये का यह सिक्का 12 किनारे वाले बहुभुज आकार वाला होगा जबकि इसका वजन 8.54 ग्राम होगा.
• गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये का सिक्का 2009 में जारी किया था.
भारत में 10 रुपये के सिक्के
मार्च 2009 में आरबीआई ने 10 रुपये का पहला सिक्का जारी किया था. इसके बाद किसी और करेंसी का सिक्का जारी नहीं किया गया था. पहले से चल रहे एक, दो, पांच और 10 रुपये के नए सिक्के ही जारी होते रहे. भारतीय के बाजार में 10 रुपये के करीब 13 अलग-अलग डिजाइन के सिक्के चलन में हैं. लोगों में इन सिक्कों को लेकर के पहले काफी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन आरबीआई द्वारा जारी की गई घोषणा के बाद से यह भ्रम समाप्त हुआ था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने कॉमन मोबिलिटी एप्प ‘One Delhi’ लॉन्च किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation