Russia-Ukraine conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. आपको बता दें कि यूक्रेन में रूस के हमले के बढ़ते खतरे का प्रभाव अब भारत पर भी दिखने लगा है. यूक्रेन को लेकर चल रहे मनमुटाव के बीच भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन (Ukraine) छोड़ने की सलाह दी है.
दूतावास की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन की मौजूदा अनिश्चितताओं को देखते हुए भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को मुख्य रूप से छात्रों को यूक्रेन छोड़ कर देश वापस जाने की सलाह देती है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इससे पहले भी अमेरिका समेत कई देश यूक्रेन से अपने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कह चुके हैं.
Embassy of India in Kyiv asks Indians, particularly students whose stay is not essential, to leave Ukraine temporarily in view of uncertainties of the current situation pic.twitter.com/U15EoGu89g
— ANI (@ANI) February 15, 2022
गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह
भारतीय नागरिकों को यूक्रेन एवं यूक्रेन के अंदर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. आगे कहा गया है कि भारतीय नागरिकों से निवेदन किया जाता है कि वे यूक्रेन में अपनी मौजूगी के बारे में दूतावास को अवगत कराएं, जिससे कि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके. यूक्रेन में भारतीयों को सेवाएं देने हेतु सामान्य रूप से काम करेगी.
इसके अतिरिक्त भारतीय नागरिकों से यूक्रेन की बेवजह यात्रा ना करने की अपील भी की गई है. भारतीय दूतावास ने ये भी कहा कि देश के नागरिक वहां स्थित दूतावास को अपनी स्थिति के बारे में जानकारी देते रहें. यूक्रेन में भारत के लगभग 20,000 लोग मौजूद हैं, जिनमें से 18,000 छात्र हैं.
यूक्रेन न जाने की सलाह
भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों की तरफ से अपने नागरिकों को यूक्रेन न जाने की सलाह दी जा चुकी है. यही नहीं कुछ देशों ने तो अपने दूतावासों से गैर-जरूरी स्टाफ को वापस भी बुलाना शुरू कर दिया है. फिलहाल यूक्रेन में युद्ध का संकट मंडरा रहा है तथा रूस ने एक लाख से ज्यादा सैनिकों और बड़े पैमाने पर हथियारों का जमावड़ा कर लिया है.
जरूरी न हो तो वे देश से निकल जाएं
भारतीय दूतावास की तरफ से बीते कई दिनों से यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से संपर्क साधा जा रहा था. दूतावास की तरफ से उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें किसी भी तरह की सहायता की जरूरत पड़ सकती है. भारतीय दूतावास ने इसी कड़ी में पूरी सावधानी बरतते हुए लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो वे देश से निकल जाएं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation